भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो रहे भैरों सिंह राठौड़ का जोधपुर में निधन हो गया है। भैरों सिंह 1987 में BSF से रिटायर्ड हुए थे और सीने में दर्द और बुखार के चलते जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। सिपाही भैरों ने 1971 युद्ध के वेटरन हैं जो उस दौरान लोंगेवाला पर तैनात थे और असाधारण पराक्रम दिखाया था। भैरो सिंह को सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। बीएसएफ ने भैरों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “बीएसएफ उनकी, साहस और कर्तव्य के प्रति समर्पण को सलाम करता है। प्रहरी परिवार इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़ा है।”

Meet Bhairon Singh Rathore Who Portrayed as Martyr in film Border

आपको बता दें, राजस्थान की लोंगेवाला चौकी पर उनके द्वारा प्रदर्शित किए गए पराक्रम को फिल्म ‘बॉर्डर’ में दिखाया गया था। फिल्म ‘बॉर्डर’ में भैरों सिंह राठौड़ का किरदार सुनील शेट्टी ने निभाई है, फिल्म Border 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म का सुपर हिट गाना ‘घर कब आओगे’ आज भी लोगों की आंखें नम कर देता है। ‘घर कब आओगे’ के गायक सोनू निगम और रूप कुमार राठोड़ हैं। सुनील शेट्टी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “रेस्ट इन पावर नाइक भैरों सिंह जी। परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं।”

सिपाही राठौड़ के बेटे सवाई सिंह ने पीटीआई को बताया था कि उनके पिता को युद्ध की 51वीं वर्षगांठ से दो दिन पहले 14 दिसंबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर में भर्ती कराया गया, जब उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनके शरीर के अंग पैरालिसिस से प्रभावित हुए। सिंह परिवार जोधपुर से करीब 120 किलोमीटर दूर सोलंकियातला गांव में रहता है।

Source : India TV

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *