पूर्व मध्य रेल की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्णत: आरक्षित स्पेशल भाड़े पर चलाई जाने वाली दर्जनभर ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। जिन ट्रेनों का परिचालन विस्तार किया गया है, वह अलग-अलग तिथियों में चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

इनके परिचालन अवधि में किया गया विस्तार

-गाड़ी संख्या 09011/ 09012 उधना दानापुर उधना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन उधना से 3 मई को चलाई जाएगी। जबकि दानापुर से यह ट्रेन 5 मई को खुलेगी।

-गाड़ी संख्या 09413/ 09414 अहमदाबाद कोलकाता अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 5 मई को खुलेगी। जबकि कोलकाता से 8 मई को खुलेगी।

-गाड़ी संख्या 09453/ 09454 अहमदाबाद समस्तीपुर अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 9 मई को अहमदाबाद से खुलेगी, जबकि समस्तीपुर से यह ट्रेन 12 मई की तिथि में खुलेगी।

-गाड़ी संख्या 09049/ 09050 मुंबई सेंट्रल समस्तीपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 4 मई, 6 मई को चलाई जाएगी। जबकि समस्तीपुर से यह ट्रेन 5 मई, 6 मई और 8 मई को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09129, 09130 बड़ोदरा जंक्शन दानापुर बड़ोदरा जंक्शन

स्पेशल ट्रेन दानापुर से 4 मई को चलेगी। गाड़ी संख्या 09467/ 09468 अहमदाबाद दानापुर अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन दानापुर से 4 मई को खुलेगी।  यह ट्रेन अपने संशोधित संयोजन के साथ चलाई जाएगी। ट्रेन में स्लीपर के 10, सामान्य श्रेणी के 4, एसी थ्री टायर के 3, एसी टू टायर के एक और पावर कार के अलावा एक ब्रेक भान भी होगा।

-गाड़ी संख्या 09521, 09522 राजकोट समस्तीपुर राजकोट स्पेशल ट्रेन 5 मई को राजकोट से जबकि 8 मई को समस्तीपुर से खुलेगी।

-गाड़ी संख्या 09061, 09062 बांद्रा टर्मिनल से बरौनी के बीच ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 6 मई को बरौनी जंक्शन से खुलेगी।

-मुंबई सेंट्रल भागलपुर मुंबई सेंट्रल गाड़ी संख्या 09175/ 09176 भागलपुर से चार मई को खुलेगी।

-गाड़ी संख्या 09177/ 09178 मुंबई सेंट्रल भागलपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन मुंबई से 5 मई को जबकि भागलपुर से 8 मई को चलाई जाएगी।

-गाड़ी संख्या 09181/ 09182 बांद्रा टर्मिनल दानापुर बड़ोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 4 मई को बांद्रा टर्मिनल से दानापुर के लिए जबकि दानापुर से 6 मई को ट्रेन चलाई जाएगी।

-वहीं गाड़ी संख्या 09303/ 09304 डॉक्टर अंबेडकर नगर गुवाहाटी डॉक्टर अंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन डॉक्टर अंबेडकर नगर से 7 मई को जबकि गुवाहाटी से 10 मई को चलाई जाएगी। यह ट्रेन अपने पूर्व के समय के अनुसार चलाई जाएगी। वही अंबेडकर नगर से गुवाहाटी के बीच स्पेशल ट्रेन का समापन कामाख्या के बदले गुवाहाटी में होगा। इस सभी ट्रेनों में यात्रियों को कोविड के मानकों का पालन करना होगा तथा यात्रियों को स्पेशल भाड़ा देना होगा।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD