गाजीपुर (Ghazipur) का मदारीपुर आज चर्चा में है. ऐसा इसलिए क्योंकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यहां एक शादी में पहुंचे. यहां वह अपने गोद लिए बेटे की शादी में शामिल होने के लिए गाजीपुर पहुंचे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भी पहुंचे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के दो बेटे हैं. लेकिन उनका एक और बेटा है! चौंकिए नहीं ये उनका गोद लिया बेटा है.

दरअसल राजनाथ सिंह 2002 में जब राजनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने विजेंद्र को गोद लिया था. विजेंद्र ने कक्षा 8 में टॉप किया था. उसकी प्रतिभा को देखते हुए राजनाथ सिंह तब से उसकी पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह विजेंद्र के विवाह में पिता की कमी को पूरा करने के लिए शादी में शरीक होने पहुंचे.

राजनाथ सिंह ने शादी समारोह की तस्वीर ट्वीट की. उन्होंने लिखा, “जब मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री था तो एक बच्चे की पढ़ाई लिखाई की ज़िम्मेदारी मैंने उठायी थी. वह बच्चा पढ़ लिख कर डॉक्टर बना. आज उसी डा. बृजेंद्र के विवाह समारोह में उसके घर जाकर शामिल हुआ और उसे अपनी शुभकामनाएँ दीं. मेरे लिए निश्चित रूप से यह एक बड़े संतोष और आनंद का क्षण है.”

बचपन में उठ गया था पिता जी का साया

विजेंद्र वर्तमान में अयोध्या के फैजाबाद स्थित गोसाईंगंज CHC में चिकित्सक हैं. मूलत: वह आजमगढ़ के रासेपुर स्थित वीरपुर निवासी डॉ. विजेंद्र कुमार के पिता स्व. जगन्नाथ का बचपन में ही निधन हो गया था, जिसके बाद उनकी मां सुशीला देवी विजेंद्र समेत अपने बाती दोनों बच्चों विपिन और मंजेश को लेकर अपने सैदपुर के मदारीपुर स्थित अपने पिता स्व. गुल्लम राम के यहां चली आईं और इसके बाद यहीं उनकी परवरिश हुई.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD