मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2018-21 के तृतीय वर्ष की परीक्षा 20 दिसंबर से शुरू होगी। इसको लेकर सीतामढ़ी, मोतिहारी, हाजीपुर, बेतिया समेत मुजफ्फरपुर में कुल 35 केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा को लेकर विवि ने तैयारी शुरू कर दी है। पांच दिसंबर तक विषय व तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा 20 दिसंबर से होगी। इससे पहले 18 दिसंबर से पार्ट-टू की विशेष परीक्षा होगी। इसके लिए फार्म भरने की तिथि छह दिसंबर तक विस्तारित की गई है। पार्ट-टू में प्रमोटेड और पें¨डग परिणाम वाले विद्यार्थियों से अंडरटेकिंग लेकर फार्म भरना है। इसमें विद्यार्थियों को विवि की ओर से जारी फार्मेट में यह शपथपूर्वक कहना है कि यदि उनका द्वितीय वर्ष का परिणाम पें¨डग या प्रमोटेड होता है तो तृतीय वर्ष का परिणाम स्वत: निरस्त हो जाएगा। बता दें कि पार्ट-थ्री की परीक्षा में 70 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)