नगर निगम छठ पर्व की तैयारी में जुट गया है। निगम ने शहर के विभिन्न छठ घाटों की रंगाई, मरम्मत, बेरिकैडिंग, गेट व पंडाल निर्माण के लिए गुरुवार को टेंडर जारी किया। घाटों को तैयार करने पर इस साल 20 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी।

 

घाटों पर लाइट व साउंड की व्यवस्था, समतलीकरण, सफाई के साथ ड्रेस चेजिंग रूम, यूरिनल और पहुंच पथ का निर्माण भी टेंडर में शामिल है। इस टेंडर में सिकंदरपुर सीढ़ी घाट की टूटी सीढ़ियों और जर्जर दीवार की मरम्मत की कोई चर्चा नहीं है।

बीते साल भी 20 लाख से ज्यादा ही राशि छठ घाटों को तैयार करने पर खर्च हुए थे। आनन-फानन में घाटों की रंगाई और सीढ़ियों की मरम्मत का काम हुआ था और इस पर लाखों का खर्च दिखाया गया था। लेकिन, घाट पर निगम की ओर से कराया गया रंगरोगन सप्ताह भर में ही बह गया था। निगम के मौजूदा तैयारी से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आ सकता है। सूत्रों के अनुसार, निगम ने इन सभी कामों के लिए मात्र एक सप्ताह का ही समय तय किया है।

नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि छठ पर्व के मद्देनजर घाटों को तैयार करने के लिए टेंडर जारी किया गया है। वित्तीय अनियमितता की आशंका के मद्देनजर इस बार सभी काम के लिए एकमुश्त ठेका दिया जाएगा। काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इधर, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें टेंडर के बारे में जानकारी नहीं है। यह निगम का निर्णय है। कहा कि जो भी काम कराया जाए उसमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। खासकर घाट की रंगाई व मरम्मत कार्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

Input : Live Hindustan

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD