मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में इस शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी, जिसमें 20 हजार से अधिक सुलहनीय मामलों की सुनवाई की जाएगी। इन मामलों के निष्पादन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने 59 बेंचों का गठन किया है, जहां विभिन्न प्रकार के मामलों को सुना जाएगा।
पूरी तैयारी
व्यवहार न्यायालय में इस लोक अदालत के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। पुलिस और संबंधित विभागों ने पक्षकारों को नोटिस भेज दिया है। इसके अलावा, अगर कोई व्यक्ति अपने मामले के निपटारे के लिए आता है तो उसे भी निराश नहीं किया जाएगा। लोक अदालत में बिजली, टेलीफोन, नगर निगम, बैंक लोन आदि से संबंधित विवादों का बड़े पैमाने पर समाधान किया जाएगा।
अलग-अलग बेंचों का गठन
हर प्रकार के मामलों के लिए अलग-अलग बेंच गठित किए गए हैं, ताकि मामलों का त्वरित और प्रभावी निष्पादन हो सके। इस पहल से संबंधित सभी पक्षों को शीघ्र और न्यायपूर्ण समाधान मिल सकेगा।
संपूर्ण न्यायिक प्रक्रिया
इस लोक अदालत के आयोजन से मुजफ्फरपुर में न्याय प्रक्रिया को और भी सुगम और सुलभ बनाने की कोशिश की जा रही है। यह पहल न्याय की सुलभता और त्वरित निष्पादन के उद्देश्य को पूरा करने में मददगार साबित होगी।