बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2018-21 के तृतीय वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा 20 दिसंबर से शुरू होकर 13 जनवरी तक संचालित होगी। 11 जनवरी तक आनर्स पेपर की परीक्षा होगी। 12 और 13 जनवरी को जीएस की परीक्षा होगी। इसके लिए पांच जिलों में 35 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां दोनों पालियों में परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है। पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे और द्वितीय पाली दोपहर 1.30 से शाम 4.30 बजे तक चलेगी। स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा 18 दिसंबर से शुरू हो रही है। 18 और 19 दिसंबर को पार्ट-टू के दोनों आनर्स पेपर और 22 से 30 दिसंबर के बीच सब्सिडियरी और जनरल पेपर की परीक्षा होगी।
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)