आखिरकार साढ़े 6 महीने बाद सरकार के नुमाइंदों की नींद खुली और नेहरू स्टेडियम में पड़े हेलिकॉप्टर को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सोमवार से पटना को मंसूर अलवी के नेतृत्व में मेंटेनेंस इंजीनियर की चार सदस्यीय टीम मैदान में पहुंच कर हेलिकॉप्टर के पार्ट्स को खोलना शुरू कर दिया।

Photo by : Madhav Kumar

 

बातचीत के क्रम में मंसूर ने बताया कि मंगलवार की रात तक हेलिकॉप्टर के पार्ट को अलग-अलग कर इसे ले जाया जाएगा। मंसूर अलवी ने बताया कि हेलिकॉप्टर का एक इंजन खराब हो गया है इसे बदलने में साढ़े तीन करोड़ का खर्च आएगा। बताया कि खराब मौसम के कारण आउट एयर टेंपरेचर और फोटो खिंचाने में एंटीना खराब हो चुका है। हेलिकॉप्टर के पार्ट्स को पैक करने के लिए स्थानीय बढ़ई की मदद से बॉक्स बनाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 6 महीने से स्टेडियम में पड़े हेलिकॉप्टर के कारण वहां पूरी तरह से खेलकूद की गतिविधियों पर विराम लग गया था। पुलिस के जवान हेलिकॉप्टर की पहरेदारी कर रहे थे। इस कारण न तो खिलाड़ी और न ही सामान्य लोगों को स्वतंत्र रूप से स्टेडियम में जाने-आने की अनुमति थी।

Input : Dainik Bhaskar

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD