भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 15 साल से फरार चल रहे अंडरवर्ल्‍ड डॉन रवि पुजारी (Ravi Pujari) को भारत लाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि पुजारी को कर्नाटक पुलिस और सेनेगल के अधिकारियों ने एक संयुक्त कार्रवाई में वहां के एक गांव से गिरफ्तार किया.

पिछले दिनों सेनेगल की सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण के खिलाफ पुजारी की अर्जी कारिज कर दी थी. इसके बाद पुजारी के पास कोई कानूनी रास्ता नहीं बचा था. रवि पुजारी लगभग 15 साल से भारत से फरार था. पुलिस फिरौती, हत्‍या, ब्‍लैकमेल और धोखाधड़ी से जुड़े कई मामलों में उसकी तलाश कर रही थी. उस पर कई बॉलीवुड सितारों से फिरौती मांगने के मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ करीब 200 मामलों को लेकर रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है. पिछले महीने कर्नाटक पुलिस ने रवि पुजारी के एक करीबी आकाश शेट्टी को गिरफ्तार किया था.

बुर्किना फासो में मिली थी लोकेशन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुजारी की लोकेशन बुर्किना फासो में मिली थी, जिसके बाद उसे ट्रैक करते हुए सेनेगल से पकड़ा गया. पिछले साल गुजरात से विधायक और दलित नेता जिग्‍नेश मेवाणी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्‍हें रवि पुजारी ने जान से मारने की धमकी दी है. रवि पुजारी एक समय छोटा राजन के लिए काम करता था. इससे पहले ये दोनों 1990 तक दाऊद इब्राहिम के साथ थे. छोटा राजन को नवंबर 2015 में इंडोनेशिया से पकड़ा गया था. वो अभी जेल में बंद है. ये स्पष्ट नहीं है कि रवि पुजारी को भारत में दिल्ली, मेंगलुरु या नई दिल्ली कहां लाया जाएगा. पुजारी के खिलाफ इंटरपोल ने भी नोटिस जारी कर रखा था. कैसे जमाए अंडरवर्ल्ड में पांव

मुंबई में जब अंडरवर्ल्‍ड अपने पैर जमा रहा था उस दौरान रवि पुजारी छोटा राजन के लिए काम किया करता था. रवि पुजारी छोटा राजन केलिए हत्‍या की सुपारी लिया करता था. गुरु साट्टम और रोहित वर्मा की तरह ही रवि पुजारी भी छोटा राजन के सबसे करीबी लोगों में शामिल था. छोटा राजन की रोहित वर्मा के साथ बढ़ती नजदीकी रवि पुजारी को हमेशा से खटकती थी. 1992 में बैंकॉक में छोटा राजन पर जब हमला हुआ तो उसमें रोहित वर्मा मारा गया. इसके बाद 1993 मुंबई बम धमाकों के बाद दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन अलग हो गए. ये वही साल था जब रवि पुजारी ने अपनी गैंग बनाई और बैंकॉक चला गया.

बिजनेसमैन होते थे निशाने परबैंकॉक में रहने के दौरान उसने वहां के बड़े बिजनेसमैन से रंगदारी मांगनी शुरू की. यही से रवि पुजारी दुनिया के सामने अंडरवर्ल्‍ड डॉन की तरह पेश होने लगा. बैंककॉक में बैठे हुए उसने मुंबई को टारगेट किया और बिल्डर लॉबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपना शिकार बनाया. पुजारी और उसके गुर्गे मुंबई के बिल्डर से फोन पर रुपए मांगते और इसके बदले में अंडरवर्ल्ड से सुरक्षा दिलाने का वादा करते थे. जान के डर से कई बिल्डरों और फिल्मी हस्तियों ने पुजारी को पैसे दिए.

रवि पुजारी के नाम से भी डरता था बॉलीवुड

एक समय था जब पूरा बॉलीवुड रवि पुजारी के नाम से डरता था. रवि पुजारी ने बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्‍तियों को धमकी दी. इसमें अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान, यश चोपड़ा, रितेश देशमुख, प्रीति जिंटा के पूर्व बॉयफ्रेंड नेस वाडिया, बोनी कपूर, फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट, अभिनेत्री करिश्मा कपूर और संजय कपूर का नाम शामिल है. यही नहीं उसके गुर्गे विवेक ऑबरॉय, फरहान अख्तर, अक्षय कुमार, करण जौहर को भी पैसे के लिए धमका चुके हैं. पुलिस का कहना है कि पुजारी सभी को इंटरनेट की VOIP तकनीक के जरिए फोन करके धमकाता है इसलिए उसे ट्रेस करना लगभग असंभव होता था.

रवि पुजारी को नहीं हो सकेगी फांसी!

करीब डेढ़ दशक पहले अबू सलेम को पुर्तगाल से भारत लाया गया था. इस दौरान वहां की सरकार ने फांसी न देने की इसी शर्त पर उसे भारत प्रत्यर्पित किया था. ऐसे में कहा जा रहा है कि पुर्तगाल की ही तरह सेनेगल में भी किसी आरोपी को फांसी नहीं दने का प्रावधान है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *