कोरोना काल में देश-दुनिया में कोई ऐसा नहीं होगा जिस पर इसका असर नहीं पड़ा है। ऐसे 2020 की विदाई के साथ नए साल 2021 के सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू हो गई है। नया साल ढेर सारी खुशियां लेकर आए। इसलिए 31 दिसंबर की रात से ही शहर जश्न में डूबने वाला है। लेकिन, कोरोना अभी गया नहीं है। ऐसे में होटल-रेस्टोरेंट में भी बंदिशों के साथ ही सेलिब्रेशन होगा।
शहर के अधिकतर बड़े होटलों में डांस धमाका जैसे इवेंट नहीं होंगे। सेल्फ एंजाॅयमेंट के लिए कुछ होटलों में संगीत की धुन पर केक कटेगा और लोग स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लेंगे। 1 जनवरी के लिए तो सभी होटलों में खास और लजीज पकवान की तैयारी है। परिवार के साथ आने वाली महिलाओं को गुलाब और बच्चों को टॉफी दिए जाएंगे। लेकिन 31 की रात समय को लेकर होटल संचालक संशय में हैं।
90 प्रतिशत होटल संचालकों ने यही कहा कि प्रशासन की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आयी है। फिर भी भीड़ न हो, इसलिए डीजे या डांस इवेंट नहीं होगा। डीएम ने कहा कि काेई भी कार्यक्रम काेराेना गाइडलाइन के तहत ही करना है। भीड़ नहीं जुटानी है, साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है और मास्क पहनना अनिवार्य है। उधर, नगर आयुक्त ने कहा कि 1 जनवरी काे जुब्बा सहनी समेत काेई पार्क नहीं खुलेंगे।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर कोरोना का साया, ज्यादा लोग घर, सोसाइटी में मनाएंगे जश्न
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर भी कोरोना का साया रहेगा। प्रशासन की सख्ती के कारण ज्यादा लोग इस बार घर व मोहल्ले में ही जश्न मनाएंगे। शहर के अपार्टमेंट में सोसाइटी की ओर से गीत-संगीत का इंतजाम किया जा रहा है।
गरीबनाथ धाम में भीड़ को देखते हुए प्रधान पुजारी ने प्रशासन को लिखा पत्र
बाबा गरीबनाथ धाम नए साल में भी आम दिनों की तरह सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा। भीड़ को देखते हुए प्रधान पुजारी विनय पाठक ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। इनकी मानें तो कोई विशेष इंतजाम नहीं होगा। लेकिन, भीड़ नियंत्रित करने के लिए 200 सेवा दल के सदस्य लगेंगे। प्रशासन से भी सुबह से रात 10 बजे तक के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का आग्रह किया गया है। देवी मंदिर और बंगलामुखी मंदिर में भी 1 जनवरी को पूजा अर्चना के लिए भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं।
Input: Dainik Bhaskar