बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का शेड्युल बुधवार को जारी कर दिया है। इंटर की वार्षिक परीक्षा 2 से 13 फरवरी और 17 से 24 फरवरी तक मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर की परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में होगा।

प्रथम पाली 9.30 से 12.45 तक और दूसरी पाली 1.45 से 5.00 बजे तक होगी। इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी महीने में 9 से 18 के बीच आयोजित होंगी। समिति द्वारा 2019 में इंटरमीडिएट के कला, वाणिज्य, विज्ञान और वोकेशनल विषयों के विषय पैटर्न में बदलाव किया गया था और विषय पैटर्न इन्हीं बदलावों के आधार पर इंटर की वार्षिक परीक्षा 2021 में सम्मिलित विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे।

बदले पैटर्न पर ही होगी परीक्षा, प्रश्नों को पढ़ने के लिए हर पाली में मिलेगा 12 मिनट का अतिरिक्त समय
अध्यक्ष ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा का आयोजन भी दो पालियों में होगा। सभी पालियों में 12 मिनट का आरंभिक समय प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया जाएगा। पहले की तरह दृष्टिबाधित और वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं उन्हें समिति द्वारा लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी।

ऐसे परीक्षार्थी को निर्धारित समय से 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षार्थियों के लिए पहले की तरह विज्ञान के स्थान पर संगीत और गणित के स्थान पर गृह विज्ञान की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर केवल प्रथम पाली में पूर्ववत ली जाएगी। 17 फरवरी को संगीत और 18 को गृह विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी।

Input: Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD