चांदनी चाैक पर से’क्स रै’केट में व’सूली व पुलिस पि’टाई के मा’मले काे लेकर बुधवार काे तिरहुत रेंज के IG  गणेश कुमार ने ब्रह्मपुरा थानेदार विश्वनाथ राम काे त’लब किया। एक घंटे तक थानेदार से पूछताछ की गई। IG ने बताया कि थानेदार काे चे’तावनी दी गई है कि चांदनी चाैक पर चल रहे सारे रै’केट काे बंद करे। किसी तरह की शि’कायत मिली ताे विभागीय का’र्रवाई के साथ ही दाे’षी पुलिस कर्मी जे’ल भेजे जाएंगे। IG ने थानेदार से रिपाेर्ट लेते हुए हम’ले की रात चांदनी चाैक पर ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस कर्मियाें काे हा’जिर कराने का आदेश  दिया। थानेदार ने IG  काे बताया कि चांदनी चाैक पर चल रहे रै’केट से जुड़े लाेगाें काे परे’शानी हाे रही थी इसी वजह से पुलिस पर ह’म’ला हुआ।

IG  ने पूछा शुरआत किस चालक से हुई। थानेदार ने जवाब दिया एक स्थानीय क्रेन चालक से विवाद शुरू हुआ । IG  ने पूछा आखिर र उस क्रेन चालक का क्या रैकेट है। थानेदार के चुप हाे जाने पर IG ने मामले की पूरी रिपाेर्ट देने का आदेश  दिया। थानेदार काे पुलिस पर हमले के आरोपितों  काे नामजद करते हुए FIR दर्ज करने का आदेश  दिया है। IG  ने कहा कि सेक्स रैकेट में काेई पकड़ा जाता है ताे उसे गिरफ्तार कर जेल भेजें। अवैध ढंग से वाहन पार्किंग के खिलाफ जिला परिवहन अधिकारी से सहयाेग लेकर सारी गाड़ियाें पर जुर्माना करें। चांदनी चाैक पर शराब लदे ट्रक अक्सर पहुंचते हैं।ऐसे  ट्रकाें काे चेक कर शराब जब्त करें। इस तरह के कई निर्देश IG ने थानेदार काे दिए।

इधर, नगर डीएसपी चादंनी चाैक के रैकेट का जुटा रहे हैं साक्ष्य

नगर डीएसपी राम नरेश पासवान भी चांदनी चाैक में सक्रिय रैकेट का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए साक्ष्य जुटा रहे हैं। उन्हाेंने हमले में घायल हुए जवानाें से पूछताछ की। उन्होंनेे थानेदार से इलाके में चलने वाले हर तरह के रैकेट के बारे में जानकारी मांगी। साथ ही रैकेट से जुड़े पुलिस पर हमला करने के आरोपितों  काे गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया।

पुलिस पिटाई के तीसरे दिन भी FIR नहीं, घायल सिपाही एसएसपी से मिलेंगे

चांदनी चौक पर ब्रह्मपुरा पुलिस पर किए गए हमले और मारपीट की घटना के 36 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है। पुलिस आरोपितों को चिह्नित करने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
इधर, घायल जवानों ने बताया कि अब तक उन लोगों का बयान दर्ज नहीं किया गया है। घायल जवानाें ने बताया कि गुरुवार तक प्राथमिकी नहीं होने पर वे शुक्रवार को एसएसपी से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे।

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.