मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल के पश्चिम छोर पर बाइक सवार अप’रा’धियों ने सरे’शाम बैंक के गार्ड को गो’लि’यों से भू’न दिया। परिजन उन्हें लेकर अ’स्पताल पहुंचे, वहां चिकि’त्सकों ने देखते ही मृ’त घोषित कर दिया। मृ’त गार्ड की पहचान कांटी कोठिया के रघुनाथ प्रसाद (55) के रूप में हुई है। वर्तमान में वह दादर में सपरिवार अपने मकान में रहते थे। जवाहरलाल रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में गार्ड के पद पर कार्यरत थे। सूचना पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह पु’लिस ब’ल के साथ पहुंचे। घट’ना’स्थल से खो’खा और डेढ़ दर्जन का’र’तूस बरामद किए गए। मृ’त गार्ड के पुत्र कमल किशोर ने तीन लोगों पर ह’त्या करने का आ’रोप लगाया है। इनमें दो कटरा व गायघाट थाने में लू’ट के मा’मले में पूर्व से आ’रोपित हैं।
बताया गया कि सोमवार की शाम रघुनाथ प्रसाद बैंक ड्यूटी कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। रास्ते में अपराधियों ने घेरकर उनपर फायरिंग की। चार गोलियां उन्हें लगीं और वे अचेत होकर गिर गए। इस दौरान एक अपराधी की गोलियां घटनास्थल पर गिर गईं। मृत गार्ड के पुत्र ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व उनके पिता के साथ आरोपितों ने मारपीट कर धमकी दी थी। उन्होंने थाने में शिकायत की थी। पूछताछ में कमल किशोर ने बताया कि वह किराना की दुकान चलाते हैं। आरोपित कई बार उनकी दुकान पर सामान लेने आए थे। मना करने पर भी काफी संख्या में एक-दो के सिक्के दे देते थे। कई बार उन्होंने लेने से इन्कार कर दिया था। इसको लेकर आरोपितों ने पिता और उनके साथ मारपीट कर हत्या की धमकी दी थी। इसके चलते ही वारदात को अंजाम देने की बात बताई गई है। इधर, पुलिस जांच में कई तरह के विवाद सामने आ रहे हैं। जमीन विवाद व उधार लेनदेन को लेकर भी घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है।
गोली मारकर हत्या की गई है। प्रारंभिक जांच में कई तरह के विवाद सामने आए हैं। आरोपितों की पहचान कर ली गई है। इनके खिलाफ कटरा और गायघाट थाने में पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं। शीघ्र ही गिरफ्तार कर घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा। – जयंत कांत, एसएसपी
Input : Dainik Jagran