मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : मोतीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़चक घाट स्थित गंडक नदी में बुधवार को मछली मारने के दौरान जाल में मगरमच्छ फंस गया। भारी मशक्कत के बाद मछुआरों ने मगरमच्छ को पानी से बाहर निकाला। इसकी सूचना फैलते ही आसपास से लोगों की भीड़ इसे देखने को जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मगरमच्छ उनके हवाले कर दिया। इस संबंध में मछुआरा लक्ष्मण सहनी ने बताया कि वे अलसुबह मछली पकड़ने के लिए जाल बिछाकर जाल को अपनी ओर खींच रहा था तो मगरमच्छ जाल को अपनी ओर खींचने लगा। तब उसने शोर मचाया तो कुछ और नाविक आ गए जिसके सहयोग से मगरमच्छ को पानी से बाहर निकाल सका। प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामलाल राम ने बताया कि मगरमच्छ को वन अधिकारियों को सौंप दिया गया।
#AD
#AD