शहर में आवारा पशु पकड़ने के बाद गाैशाला में भेजने के बाद एक गाय की माै’त हाे जाने का मा’मला अब तू’ल पकड़ लिया है। गाै-पालक रामबाग चाैड़ी निवासी माे. निजाम ने एसएसपी से शि’कायत की है।

बताया कि 21 अक्टूबर काे उसकी गाय गायब हाे गई। काफी खाेजबीन की लेकिन गाय नहीं मिली। दाे चार दिनाें बाद गाय काे खाेजते हुए गाैशाला गए ताे पता चला कि एक गाय मर गई है। शव देखकर निजाम ने पहचान लिया कि ये उसकी ही गाय थी। निजाम ने गाैशाला पर दावा किया कि वह फाइन ले और  उसे जिंदा गाय लाैटाए। गाय आठ  माह की गर्भवती थी। गाैशाला प्रबंधन ने उसके दावे पर काेई सुनवाई नहीं लिया ताे निजाम ने FIR के लिए मिठनपुरा थाने में आवेदन दिया। निजाम ने आरोप  लगाया कि मिठनपुरा थाने की पुलिस 15 दिनाें तक उसके आवेदन  काे लटकाए रखा और  काेई कार्रवाई नहीं की। हर राेज थाने का चक्कर काटकर निजाम लाैटता रहा। एक दिन उसने थानेदार से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की ताे उसके साथ बदसलूकी की गई। अब निजाम ने एसएसपी से शिकायत करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। उसने मुख्य सचिव से लेकर कमिशनर , डीजीपी से लेकर IG  तक काे इस संबंध में आवेदन  भेजा है।

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD