MUZAFFARPUR : जिले में एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में प्याज के लिए मारा मारी कर रहे लोगों को गोल्हाथी बनाकर खाने की सलाह दी जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह ऑडियो पुलिस अधिकारी की है।
घटनाक्रम के विषय में बताया गया है कि मीनापुर थानाध्यक्ष को किसी ने कॉल कर सूचना दी कि प्याज की कालाबाजारी हो रही है।
जिसके जवाब में थानाध्यक्ष ने उन्हें गोल्हात्थी यानि माड़-भात खाने की सलाह दे डाली। यह ऑडिय़ो जिले में तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें इस समय पूरे देश में लॉक डाउन है। हालांकि आवश्यक सेवाओं को बहाल रखा गया है। जरुरत की चीजों वाले दुकानदारों को सरकार की ओर से आदेश दिया गया है कि वे कालाबाजारी न करें।
Input : News4Nation | Manoj Kumar