अहियापुर थाना के दादर के समीप स्थित पेट्रोल पंप से तेल लेकर निकल रहे ऑटो को सोमवार रात 12 बजे अ’नि’यंत्रित ट्रक ने ट’क्कर मा’र दी, जिससे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौ’त हो गई।

मृतक में धर्मवीर, उसका पुत्र बिरजू, पत्नी व 2 बच्ची शामिल हैं। जबकि, घायलों में दो बच्ची भी है। आधारकार्ड से हथौड़ी थाने के सहिलाबल्ली निवासी धर्मवीर पासवान की पहचान हुई। मौके पर पहुंचे डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसएसपी मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि की है। ऑटो से मृतक का एक मोबाइल मिला है, जिस पर अहियापुर थाने की पुलिस ने संपर्क किया तो बताया गया धर्मवीर का परिवार हैदराबाद से सोमवार को ही मुजफ्फरपुर पहुंचा था। बेटी की शादी की बात पक्की करनी थी। बैरिया से ऑटो पकड़ कर पूरा परिवार गांव जा रहा था। जैसे ही दादर पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए ऑटो को चालक ने मोड़ा, सामने से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। करीब 50 मीटर तक ऑटो घिसटता चला गया। डीएम ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। डीएम ने बताया कि मोबाइल नंबर से मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया है। रात में गांव से परिवार के अन्य लोग पहुंचे। रामकुमार पासवान ने बताया कि दो दिनों बाद औराई के कल्याणपुर से रिश्ते के लिए लोग आने वाले थे।

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.