आज बालाजी परिवार लगातार 11 दिन जुरूरत मंदो के लिए फैज कॉलोनी स्थित पासवान टोला में जाकर 50 जरूरतमंद परिवारों के बीच जैसे :- आटा ,चावल, आलू, प्याज ,नमक ,दाल के पैकेट का वितरण समाजसेवी गुड्डू भाई एवं अनीता देवी के माध्यम से वितरण करवाया।

इस अवसर पर जरूरतमंदों की संख्या लगातार बढ़ रही है इस अवसर पर बालाजी परिवार के संरक्षक उमेश सिंह ने शहरवासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक लोग आपसी सहयोग कर जरूरतमंद परिवार के बीच राशन का सामान पहुंचाने का कष्ट करें।

इस अवसर पर अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि अब प्रशासक को भी जरूरतमंद परिवार को चिन्हित कर उनको सहयोग राशन की आपूर्ति किया जाए।

मीडिया प्रभारी अभिषेक आर्या ने आज कहा की बालाजी परिवार इस कार्य को निरंतर हर संभव करने का प्रयास करें कोई भी भूखा सोए नहीं नारे को सरिता करने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर महासचिव मनोज सिंह, संरक्षक रामबाबू सिंह ,रवि कुमार, विभास कुमार ,संतु कुमार ,संकेत कुमार राजेश कुमार ,कौशल किशोर ,राजू भोजपुरीया, बबलू ,रोहन कुमार ,प्रकाश श्रीवास्तव की भूमिका मुख्य रही।

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD