अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इसे लेकर देशभर में उत्साह तो है ही, लेकिन अमेरिका में बसे हिंदुओं में भी इसे लेकर खासा उत्साह है. राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अमेरिकी हिंदुओं ने ह्यूस्टन में एक बड़ी कार रैली निकाली.

कार रैली के दौरान अमेरिकी हिंदुओं ने ह्यूस्टन के 11 मंदिरों में भी दर्शन किए और जय श्रीराम और राम भजन गाए. 22 जनवरी को होने वाली राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (VHPA) को भी आमंत्रित किया गया है.

रैली के दौरान हिंदुओं में राम मंदिर की तस्वीर वाले भगवा ध्वज, भारतीय और अमेरिकी झंडा भी कार पर लगाया था. रैली के दौरान 216 गाड़ियों का पांच किलोमीटर लंबा काफिला निकला था. इस रैली को आठ बाइक पर पुलिसकर्मी स्क्वॉड कर रही थी.

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

ये रैली श्री मीनाक्षी मंदिर से शुरू हुई थी. और श्री शरद अंबा मंदिर पर खत्म हुई. रैली के दौरान सभी गाड़ियां रास्ते में आने वाले 11 मंदिरों पर रुकी और जय श्रीराम के नारे लगाने के साथ-साथ राम के भजन भी गाए. मंदिरों में हिंदू समुदाय के लोगों ने रैली का स्वागत किया. छह घंटे की इस रैली के दौरान 160 किलोमीटर का सफर तय किया गया.

लिविंग प्लानेट फाउंडेशन के फाउंडर कुसुम व्यास ने बताया कि जय श्रीराम के नारे और शंखों की आवाज ने मंदिर में मौजूद हर व्यक्ति को भावुक कर दिया था.

ह्यूस्टन में इस तरह की पहली कार रैली अंचलेश अमर, उमंग मेहता और अरुण मुंद्रा की ओर से आयोजित की गई थी. अंचलेश अमर VHPA के सदस्य भी हैं. उन्होंने कहा, कार रैली के लिए अलग-अलग मंदिरों में ढाई हजार से ज्यादा श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ह्यूस्टन के लोगों के दिल में बसे हैं.

वहीं, मेहता ने कहा कि हम धन्य हैं कि अयोध्या में श्रीराम की वापसी देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि रामभक्ति का माहौल देखकर ऐसा लगा कि भगवान राम खुद ह्यूस्टन आ गए हों.

अरुण मुंद्रा ने बताया कि हमने हर मंदिर में एक बास्केट भी दी, जिसमें VHPA को मिला आधिकारिक निमंत्रण, अयोध्या से आए पवित्र चावल, गंगाजल, सुंदरकांड की प्रति और कुछ मिठाइयां थीं. उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का अनुरोध करते हुए ये हर मंदिर को सौंपी गई थी.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अमेरिका में भी तैयारियां जोरों पर हैं. वीएचपीए इस समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. मंदिरों में राम मंदिर के उद्घाटन का प्रसाद दिया जाएगा. वीएचपीए ने 22 जनवरी को अमेरिका में बसे सभी हिंदू अमेरिकी नागरिकों से अपने घरों में पांच दीये जलाने की अपील की है.

Source : Aaj Tak

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD