आगामी 22 सितंबर को फ्रेट कॉन्वॉय (मालगाड़ी परिचालन) के कारण झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चार घंटे परिचालन बाधित रहेगा। सुबह 6:45 बजे से 10:45 बजे तक ट्रेनों का आवागमन अवरुद्ध रहेगा। इस कारण पांच जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि पांच ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। एक जोड़ी ट्रेन का आंशिक समापन व एक ट्रेन को नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर 63215/63216, मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 63337, नरकटियागंज से खुलने वाली मेमू 63338 और मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 63333/63334 रद्द रहेगी। दो जोड़ी अन्य ट्रेन भी रद्द रहेगी। सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस सियालदह से तय समय से 90 मिनट देरी से खुलेगी। वहीं 21 सितंबर को सियालदह से खुलने वाली 13123 सियालदह- सीतामढ़ी एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा।
Input : Hindustan