MOTIPUR : थाना क्षेत्र के कोदरकट्टा गांव स्थित एनएच 27 पर शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी विनोद प्रसाद की कार से 22 लाख रुपये बरामद किया है। व्यवसायी बेतिया का रहनेवाला है।

सीओ रुचि कुमारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान चल रहा था। इसी क्रम में पुलिस ने मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही कार को रुकने का इशारा किया तो चालक कार को तेजी से भगाने लगा। टीम ने घेरकर कार को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर व्यवसायी ने पहले बरगलाने की कोशिश की। पुलिस ने जब सख्ती बरती तो कार की सीट के अंदर एक बैग में छुपाकर रखे गए रुपए बरामद हुए। पूछताछ में व्यवसायी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

सीओ ने बताया कि चुनाव में खर्च करने की आशंका पर रुपये को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी गई। जिला मुख्यालय से आए आयकर विभाग के पदाधिकारी अशोक कुमार व उनकी टीम ने व्यवसायी से काफी देर तक पूछताछ की। गोलमटोल जवाब देने पर टीम व्यवसायी को अपने साथ लेकर चली गई। वहीं, बरामद रुपये को आयकर विभाग की टीम और पुलिस ने एसबीआई की मोतीपुर शाखा में जमा करा दिया है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD