शहर में प्रदूषण स्तर रविवार को फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। 24 घंटे के अंदर ही सूक्ष्म धूल कणाें की मात्रा तेजी से बढ़ गई। राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार काे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 256 दर्ज किया गया। यह शनिवार की तुलना में ढाई गुना अधिक हो गया था। जबकि, बारिश हाेने के बाद शनिवार काे हवा गुणवत्ता सूचकांक अाैसत 101 पर आ गया था।

न्यूनतम एक्यूअाई 28 था। एक दिन बाद ही हवा में सूक्ष्म धूल कणाें की मात्रा दिल्ली से भी ज्यादा हाे गई। दिल्ली का एक्यूअाई 213 जबकि गया का 132 रहा। वैसे अाेजाेन समेत अन्य प्रमुख पाॅल्युटेंट भी बढ़ गया। लेकिन सबसे ज्यादा पीएम 2.5 की मात्रा बढ़ी। हवा में धूल कण ज्यादा हाेने से सड़कों पर सांस लेने में लाेगाें काे परेशानी हुई। दिन में यह अधिकतम 391 पर जा पहुंचा था। जाे सीवियर से 9 अंक ही कम रहा।

प्रमुख शहरों का एक्यूअाई

दिल्ली 213

मुजफ्फरपुर 256

गया 132

शहर में प्रमुख पाॅल्यूटेंट

पाॅल्यूटेंट न्यूनतम अधिकतम

पीएम 2.5 91 391

एनअाे टू 05 008

एसअाे टू 16 062

सीअाे 32 113

अाेजाेन 48 153

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD