बिहार विधानसभा में 2021 का बजट सत्र हंगामेदार रहा. 23 मार्च को विधानसभा में जो हुआ वो आजादी के बाद देश में पहले कभी नहीं हुआ था. सदन का कार्यवाही के दौरान पुलिस बल ने अंदर प्रवेश कर लिया और विधायकों को घसीटते हुए बाहर ले गई. इस घटना की विपक्षी दलों ने आलोचना की है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना को लेकर खेद प्रकट किया है.

‘सदन में जो हुआ वो सही नहीं हुआ’

उन्होंने कहा सरकार कभी सदन के फैसलों में दखल नहीं देती है. यह बातें उन्होंने विधान परिषद में बजट सत्र के अंतिम दिन कराए गए फोटो शूट के दौरान कहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ‘सदन में जो हुआ वो सही नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पता नहीं विपक्ष क्या करना चाहता है. जानें कौन (विपक्ष के नेता को) सलाह दे रहा है.’

स्पीकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए स्वतंत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी दल के विधायक ने जिस तरह का व्यवहार किया है, इस पर अध्यक्ष ही कार्रवाई कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा में अध्यक्ष और सभापति का अधिकार होता है कि किसी तरह की कार्रवाई करने के लिए खुद से फैसला लें. सरकार का किसी तरह का कोई अधिकार नहीं होता है. अध्यक्ष किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होते है.

‘सभी ने देखा कि सदन में कौन सबसे ज्यादा बोलता है’

नीतीश कुमार ने कहा कि सदन के खत्म होने के समय पता नहीं क्या हो गया. सभी ने देखा कि सदन में कौन सबसे ज्यादा बोलता है. बिहार सशस्त्र पुलिस बिल 2021 ( Bihar Special Armed Police Bill 2021) का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून कोई भी बनाता है, उस पर चर्चा होती है, लेकिन सदन में आखिरी समय ऐसा क्यों हुआ यह मेरी समझ से परे है.

‘स्पीकर के साथ क्या हुआ ये सब ने देखा’

सीएम ने कहा, ‘विधायकों के साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ वह चिंताजनक है.’ उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बोलने नहीं देने के आरोपों को निंदनीय करार देते हुए कहा कि विपक्ष ने सदन में विधेयक को पारित होने से रोकने के लिए घंटों तक अध्यक्ष को उनके ही चैंबर में बंद कर दिया, यह कहां तक जायज था सभी मीडिया ने इसे दिखाया. इस दौरान उन्होंने नए विधायकों के लिए सदन के काम को अच्छी तरह से समझने के लिए सेमिनार आयोजन करने की बात कही.

Source : Zee Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD