देश में कोरोना वायरस तांडव मचा रहा है। रोज संक्रमण के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। बात अगर बीते 24 घंटे की करें तो कोरोना के 52,972 नए मामले सामने आए हैं जबकि 771 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक दिन में सबसे ज्यादा केस के मामले में भारत ने अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि अमेरिका में बीते 24 घंटे में 47 हजार से ज्यादा जबकि ब्राजील में 25 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। भारत में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 18 लाख से अधिक हो गई है तो वहीं इस जानलेवा वायरस से अब तक 38 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है।
#AD
#AD
2 अगस्त को इन देशों में इतने केस आए सामने
भारत में 52 हजार 971
अमेरिका में 47 हजार 511
ब्राजील में 25 हजार 800
पेरू में 21 हजार 358
कोलंबिया में 11 हजार 470
दक्षिण अफ्रीका में 8195
रूस में 5387
अर्जेंटिना में 5376
फिलीपिंस में 4953
मेक्सिको में 4853
.
आपको बता दें कि दुनिया में कुल मरीजों का आंकड़ा 1 करोड़ 82 लाख से अधिक हो गया है, जिसमें 6 लाख 93 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 1 करोड़ 14 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। दुनिया के 215 देश कोरोना से प्रभावित हैं।
Input : One India