वार्षिक होली त्योहार पर सरकार भी आपकी जेब ढीली करवाने की मूड में है. संभवत: इसीलिए 25 मार्च से 10 दिनों का विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया जा चुका है. यातायात विभाग ने परिवहन के नियमों के उल्लंघन पर अलग_अलग जुर्माना भी तय कर रखा है.

यातायात एसपी ने बताया कि बार_बार अभियान और चेतावनी के बाद भी लोग यातायात नियमों का पालन करना नहीं चाहते. कोई बिना हेलमेट बाइक पर सफर करता है तो कोई बिना अभिलेखों के ही अपने घरों से बाहर निकल जाता है. ऐसे में विभाग ने 10 दिनों तक सघन वाहन चेकिंग अभियान का निर्णय लिया है. यह वाहन चेकिंग अभियान शहर के चौराहे एवं मुख्य सड़कों पर किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि बाइक पर पीछे बैठने वाली सवारियों के द्वारा हेलमेट नहीं लगाने की शिकायत मिल रही है. ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल किया जाएगा. साथ ही बिना परिमट के ऑटो एवं सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चार पहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी. विभाग की ओर से तय जुर्माने में बिना पार्किंग वाहन खड़ी किए जाने पर 500, चार पहिया में यात्रा के दौरान चालक एवं सवारी द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1000, बाइक, स्कूटर आदि दो पहिया वाहन पर हेलमेट नहीं लगाने पर 1000, दो पहिया वाहनों के ट्रिपल राइडिंग पर 1000, दो पहिया वाहन पर पीछे बैठी सवारी के हेलमेट नहीं लगाने पर 1000, बिना परमिट ऑटो व टेंपो चालकों से 2000, गलत साइड में वाहन चलाने वालों से 5000, बिना लाइसेंस किसी भी तरीके का वाहन चलाने वालों से 5000 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किया जाएगा.

इन नियमों को तोड़ने पर क्या लगेगा जुर्माना, यह भी जान लीजिए:

गलत तरीके से गाड़ी की पार्किंग करने वालों पर 500 रुपए
फोर व्हीलर चलाते वक्त ड्राइवर और पैसेंजर द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1000 रुपए
बाइक/स्कूटर आदि टू व्हीलर गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट नहीं लगाने पर 1000 रुपए
बाइक/स्कूटर आदि टूव्हीलर गाड़ी पर ट्रिपल राइडिंग करने वालों पर 1000 रुपए
टूव्हीलर वाहनों पर पीछे बैठने वालों द्वारा हेलमेट नहीं पहने जाने पर 1000 रुपए
बिना परमिट ऑटो व टेम्पो चलाने वालों पर 2000 रुपए
रांग साइड गाड़ी चलाने वालों पर 5000 रुपए
बिना लाइसेंस के किसी भी तरह का वाहन चलाने वालों पर 5000 रुपए

Input: Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD