पड़ाव पोखर छठ पूजा समिति की ओर से छठ की तैयारी शुरू हो गयी है। इस बार पड़ाव पोखर के पास 30 फीट लंबा और 40 फीट ऊंचा तोरण द्वार बनाया जा रहा है। तीन नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने से पहले 25 फीट के रावण का द’हन किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी सह उपाध्यक्ष राकेश पटेल बताया कि पुतला तैयार किया जा रहा है। तोरण द्वार की भव्य सजावट श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित करेगी। घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखा गया है। घाट पर प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए भी स्वयंसेवक अलर्ट रहेंगे।