मुंबई हमले (Mumbai Attack) का मास्टरमाइंड और लश्कर आतंकी (Lashkar Terrorists) जकीउर रहमान लखवी (Zaki ur Rehman Lakhvi) को गिरफ्तार कर लिया गया है. जकीउर रहमान लखवी को आतंकियों की मदद करने और उन्हें पैसे मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि जकीउर रहमान लखवी ने हाफिज सईद के साथ मिलकर 26/11 के हमले की साजिश रची थी.

बता दें कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशंस कमांडर लखवी को मुंबई हमलों के बाद 2008 में यूएनएससी के प्रस्ताव के तहत संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था. मुंबई हमले की जांच के दौरान पता चला था कि लखवी ने ही हाफिज सईद को आतंकी हमले का पूरा प्लान तैयार करके दिया था.

इस हमले में पााकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर के भारी हथियारों से लैस 10 आतंकियों ने शहर में अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस हमले में 166 लोगों मौत हो गई थी, ​जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे. करीब छह साल हिरासत में रहने के बाद अप्रैल 2015 में लश्कर के ऑपरेशन कमांडर लखवी को पाकिस्तान की जेल से रिहा कर दिया गया था.

Source : News18

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD