जेईई एडवांस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 27 सितंबर को विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा होनी है।
सीबीएसई संगठन के पीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि अबतक मिली जानकारी के अनुसार, जेईई एडवांस परीक्षा का रिजल्ट पांच अक्टूबर को जारी किया जाएगा। इसके बाद छह अक्टूबर से सीटों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कोरोना की वजह से इस साल जेईई एडवांस की परीक्षा में देरी हुई है। जेईई मेन परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही जेईई एडवांस परीक्षा में बैठते हैं। यह प्रवेश परीक्षा इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होती है। जेईई एडवांस 2020 परीक्षा के लिए योग्य छात्रों में से सिर्फ 64 फीसदी ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। जेईई मेन परीक्षा के टॉप ढाई लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होते हैं, लेकिन इस साल सिर्फ एक लाख 60 हजार छात्रों ने ही जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने बताया कि एडवांस परीक्षा के लिए जिले में केंद्र नहीं बनाया गया है। पटना में केंद्र बनाए गए हैं।