दीपक कुमार । गायघाट : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी हो रही है. ताजा घटना में गायघाट पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक लग्जरी कार भी बरामद किया है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद सूबे में शराब कारोबार का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस ने 273 विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार गायघाट पुलिस लगातार नशा मुक्ति को लेकर वाहन चेकिंग कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की जाती है. विदेशी शराब भी भारी मात्रा में जब्त किया जा रहा है. इसके बावजूद शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. कार पर मुजफ्फरपुर का नंबर अंकित है. एक वैगनार कार पर लदे हुए विदेशी शराब को लाया जा रहा था. लग्जरी कार में पकड़ा गया युवक गायघाट थाना क्षेत्र के बेरूआ और कनियाइनार गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि ये कारवाई कनियाइनार गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हुई हैं. गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया हैं.