इंटरनेट पर जाइए और एक शब्द गूगल कीजिए. तोंद. जैसे ही आप लिखेंगे तोंद, वैसे ही आपको गूगल का पहला सजेशन मिलेगा ‘तोंद कैसे कम करें.’ मतलब गूगल बाबा जानते हैं कि आलसी आदमी ने तोंद टाइप किया है तो यही जानने के लिए किया होगा कि इसे कम कैसे करें. तो सुझा देते हैं.

लॉकडाउन में तमाम लोगों ने बाक़ायदा हेल्थ एक्सपर्ट बनकर वीडियो सीरीज़ चला दी कि तोंद कम कैसे करें. ये कसरत, वो डायट, ये योगा, वो जॉगिंग आदि आदि. लेकिन किसी की तोंद उसकी जान बचा सकती है ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा. हुआ ऐसा ही है कि एक शख्स की जान उसकी बढ़ी हुई मोटी तोंद की वजह से बच गई.

मामला है चीन का. जहां एक शख्स अपने घर के पीछे बने सूखे कुएं में गिर गया. लेकिन पूरा गिरता इससे पहले उसकी तोंद फंस गई. जैसे तैये वो थोड़ा ऊपर आया लेकिन तब तक तोंद कुएं में और बुरी तरह फंस गई.  125 किलो के उस शख्स की पहचान लिउ के नाम से हुई. वो अपने घर के पीछे सूखे कुएं को सील करने की कोशिश कर रहा था. उसी समय हादसा हो गया और वो खुद कुएं में अटक गया. 28 साल के लिउ को निकालने के लिए 12 लोगों की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने रस्सी लगाकर लिउ को खींचा लेकिन नाकामयाब हुए.

लुओयांग शहर की फायर ब्रिगेड ने जब लिउ को कुएं में देखा तो उसका आधा शरीर कुएं के अंदर और आधा बाहर था. उसने कपड़े नहीं पहन रखे थे. हाथों को क्रॉस कर वो खुद को बचाने का वेट कर रहा था. लिउ ने बताया कि ये हादसा तब हुआ जब वो इस कुएं को लकड़ी और कचरे से भरने की कोशिश कर रहा था. अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वो कुएं में जा गिरा.

हालांकि लिउ के परिवार ने फ़ायर ब्रिगेड सर्विस के अधिकारियों को बताया कि लिउ मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है. उसकी दिमाग़ी हालत गड़बड़ है. उसी की वजह से परिवार इस सूखे कुएं को भरना चाहता था लेकिन लिउ उस कुएं पर लगे लकड़ी के फट्टे पर अचानक कूद पड़ा और कुएं में फंस गया.

Input : The Lalantop

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD