नई दिल्ली। Honda ने हाल ही में अपने लोकप्रिय सेडान Amaze का BS6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं भारतीय बाजार में पहले से पकड़ बनाए हुए Maruti Suzuki Dzire BS6 से इस कार का मुकाबला होगा। इन दोनों कारों में से कौन सी कार किन-किन बातों में बेस्ट है, यहां सबकुछ जानिए।

इंजन और पावर

इंजन और पावर के मामले में Honda Amaze BS6 में 1199cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 90 Ps की पावर और 4800 Rpm पर 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1498cc का डीजल इंजन है जो कि 3600 Rpm पर 100 Ps की पावर और 1750 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजन और पावर के मामले में Maruti Suzuki Dzire BS6 में 1197cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6 हजार Rpm पर 61 kW की पावर और 4200 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1248cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 4 हजार Rpm पर 55.2 kW की पावर और 2000 Rpm पर 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

माइलेज

माइलेज की बात की जाए तो Honda Amaze BS6 पेट्रोल में 18.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और डीजल में 27.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

माइलेज के मामले में Maruti Suzuki Dzire BS6 पेट्रोल में 21.21 Km प्रति लीटर का माइलेज देती है, वहीं डीजल 28.40 Km प्रति लीटर का माइलेज देती है।

 

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Honda Amaze BS6 की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1695 mm, ऊंचाई 1501 mm, व्हीलबेस 2470 mm, बूट स्पेस 420 लीटर और फ्यूल टैंक 35 लीटर का है।

डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki Dzire BS6 की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1735mm, ऊंचाई 1515mm, व्हीलबेस 2450mm और फ्यूल टैंक 37 लीटर का दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात करें तो Honda Amaze BS6 के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन और रियर में टोर्शियन बीम क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन है।

सस्पेंशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki Dzire BS6 के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में टोर्शियन बीम सस्पेंशन है।

कीमत

कीमत के मामले में Honda Amaze BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये है।

कीमत के मामले में तो Maruti Suzuki Dzire BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,82,613 रुपये है।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD