बीते साल की आखिरी रात बिहार में बड़े स्तर पर प्रशासनिक और पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 29 जबकि भारतीय पुलिस सेवा के 38 अधिकारी इधर से उधर किये गए हैं। गृह सचिव (अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग) आमिर सुबहानी से सामान्य प्रशासन समेत 3 विभागों के अपर मुख्य सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है। उन्हें अब मद्य निषेध विभाग और निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अभी तक कोसी के प्रमंडलीय आयुक्त रहे के. सेंथिल कुमार को अब गृह विभाग में सचिव बनाया गया है।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए आमिर सुबहानी से लिए गए विभागों के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

4 आयुक्त और 12 जिलों के DM बदले

बिहार के चार प्रमंडलीय आयुक्तों को बदल दिया गया है। इनके साथ ही राजधानी पटना सहित 12 जिलों के DM बदल दिए गए हैं। अभी तक मुजफ्फरपुर के DM रहे चंद्रशेखर सिंह को अब पटना का नया DM बनाया गया है। अन्य DM जिनकी नई पोस्टिंग हुई :

अवनीश कुमार सिंह – जमुई प्रणब कुमार – मुजफ्फरपुर जे प्रियदर्शनी – अरवल सज्जन आर – शिवहर श्याम बिहारी मीणा – मधेपुरा सुब्रत कुमार सेन – भागलपुर नवदीप शुक्ला – कैमूर नवल किशोर चौधरी – गोपालगंज धर्मेंद्र कुमार – सासाराम अमित कुमार – मधुबनी डी नीलेश रामचंद्र – सारण

IG-DIG के साथ 13 जिलों के SP बदले

बिहार में जिन 38 IPS अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है, उनमें मुख्य तौर पर दो IG और 4 DIG के साथ ही भागलपुर के SSP समेत 13 जिलों के SP बदले गए हैं। शफीउल हक को मुंगेर का नया DIG बनाया गया है। वहीं मनु महाराज को छपरा जबकि सुरेश प्रसाद चौधरी को पूर्णिया का DIG बनाया गया है। निताशा गुड़िया भागलपुर की नई SSP बनाई गई हैं। अन्य SP जो बदले गए हैं :

अजीत कुमार – गया SSP निताशा गुड़िया – भागलपुर SSP राजेश कुमार – कैमूर आशीष भारती – रोहतास हरिप्रसाद एस – नालंदा धुरत सियाली – नवादा संजय भारती – शिवहर लिपि सिंह – सहरसा दयाशंकर – पूर्णिया संतोष कुमार – छपरा कार्तिकेय शर्मा – शेखपुरा सुशांत कुमार सरोज – भागलपुर आनंद कुमार – गोपालगंज

Input: Dainik Bhaskar

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD