3 साल इंतजार व 3 बार टेंडर कैंसल होने के बाद आखिरकार गुरुवार को जवाहरलाल रोड का निर्माण शुरू हो गया। छोटी सरैयागंज-जवाहरलाल रोड-कल्याणी होते हुए लेप्रोसी मिशन तक 4.25 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण व नाला निर्माण करना है। पथ निर्माण विभाग ने रॉयल इंजीनियरिंग को एग्रीमेंट के लिए पिछले सप्ताह लेटर जारी किया था। इस राेड पर 28 करोड़ रुपए खर्च हाेंगे और 18 माह में बनाने की समय सीमा दी गई है।
सड़क से बिजली पोल भी किए जाएंगे शिफ्ट
नवयुवक समिति ट्रस्ट से लेकर जवाहरलाल रोड, कल्याणी, हाथी चौक, गाेशाला, लेप्रोसी मिशन तक बिजली पोल भी शिफ्ट किए जाएंगे। निर्माण शुरू हाेने पर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने राेड का मुअायना किया। उन्हाेंने गुणवत्ता के साथ सड़क बनाने के लिण कहा है। मौके पर प्रेम पासवान, सरफराज अहमद, प्रभात प्रभाकर, अमित सिंह (जिला पार्षद), विजय पासवान, मो. जलाल, गोविंद चौधरी, दिलीप चौधरी, मुन्ना शर्मा, दीपू भट्टाचार्य, रमेश पटेल व लालबाबू साह आदि मौजूद थे।
इधर, स्मार्ट सिटी मिशन से बैरिया और अखाड़ाघाट रोड बनाने काे आज से सर्वे
स्मार्ट सिटी मिशन मुजफ्फरपुर के तहत टाउन थाने से सरैयागंज टावर-अखाड़ाघाट-बैरिया चौक से जूरन छपरा होते हुए जंक्शन तक शुक्रवार से सड़क की मापी शुरू होगी। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने इसके लिए नगर निगम के अमीन की तैनाती कर दी है। इसके लिए एजेंसी पहले से चयनित है। उसे एग्रीमेंट के लिए लेटर भी दे दिया गया है।
शुक्रवार से स्मार्ट सिटी मिशन के एसपीवी अधिकारी सर्वे शुरू करेंगे। बताया गया कि इस सड़क पर कहीं भी बिजली-टेलीफोन का खंभा नहीं होगा। अंडरग्राउंड केबल से दाेनाें सुविधाएं मिलेंगी। डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट होगी। उसका केबल भी अंडरग्राउंड होगा। इन दोनों रोड समेत टाउन थाने से हरिसभा चौक तक भी स्मार्ट सिटी के तहत सड़क बननी है, जिसकी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो सकी है।
Input: Dainik Bhaskar