इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के परीक्षार्थी यदि अपने किसी एक विषय या सभी विषय के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे अपने उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटिनी के लिए 3 से 12 अप्रैल की अवधि में रू. 70/ – (सत्तर रूपये मात्र) प्रति विषय के निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन समिति के वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर कर सकते हैं.
स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए समिति के वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर “Apply for scrutiny” लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर परीक्षार्थी द्वारा अपना रौल कोड, रौल नम्बर (उदाहरण के तौर पर 52002-19010122) अंकित करने के पश्चात् उसके सभी विषयों के प्राप्तांक के साथ पेज खुलेगा तथा सभी विषयों के आगे एक चेक बॉक्स रहेगा.
जिस विषय/विषयों में परीक्षार्थी को स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करना हो, वे उस विषय के सामने अंकित चेक बाॅक्स के अन्दर () मार्क करेंगे.
तत्पश्चात् Fee Payment के लिए पेज पर उपलब्ध Fee Payment button को क्लिक करेंगे. निर्धारित स्क्रूटिनी शुल्क की राशि डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान किया जाए.
इसके अलावा, समिति द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 में एक अथवा दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए छात्र हित में कम्पार्टमेन्टल परीक्षा माह अप्रैल, 2019 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 5 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच अवसर प्रदान किया जायेगा. समिति द्वारा कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2019 की परीक्षाफल का प्रकाशन माह मई, 2019 के अन्तिम सप्ताह तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए शिक्षण संस्थान में नामांकन कराने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो
Input : Live Cities