HAJIPUR : सीबीआई ने हाजीपुर स्थित पूर्व-मध्य रेलवे के डिप्टी सीएमएम (डिप्टी चीफ मैटेरियल मैनेजर) सुनील कुमार गांधी को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
2012 बैच के भारतीय रेलवे सेवा के इस अधिकारी की गिरफ्तारी बीते मंगलवार (16 जनवरी) की देर शाम हुई थी। उन पर एक निजी कंपनी को अनुचित लाभ दिलाने के लिए 2 लाख रुपये घूस लेने का आरोप है। इस मामले में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक उनके कार्यालय का चपरासी रमन चौरसिया और दूसरा व्यक्ति अमोद कुमार राय शामिल है। तीनों की गिरफ्तारी के बाद इन्हें कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया,जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बिहार में तीन स्थानों पटना, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के अलावा झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पंजाब समेत 8 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है। इस दौरान सभी स्थानों से बड़ी संख्या में संदिग्ध दस्तावेज, मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं।
Source : Hindustan