बिहार सरकार ने शुक्रवार को 30 डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) के तबादले कर दिए। इधर-उधर किए गए डीएसपी में अनिल कुमार पटना नए ट्रैफिक डीएसपी बनाए गए हैं। गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। पटना सिटी के एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) बलिराम कुमार चौधरी को सहरसा का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। एसडीपीओ लखीसराय मनीष कुमार को एसडीपीओ पटना सिटी बनाया गया है।

श्याम किशोर रंजन डीएसपी स्पेशल ब्रांच को जगदीशपुर, जितेंद्र पांडेय डीएसपी मुख्यालय गया को सिवान, अजीत कुमार डीएसपी मुख्यालय भागलपुर को इमामगंज, गणपति ठाकुर डीएसपी मुख्यालय सहरसा को त्रिवेणीगंज, मनीष कुमार एसडीपीओ लखीसराय को पटना सिटी, घूरण मंडल डीएसपी सीआइडी को बजीरगंज, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव डीएसपी स्पेशल ब्रांच को बांका, रेशू कृष्ण डीएसपी महिला बटालियन सासाराम को कहलगांव, सहरसिया अख्तर को पुलिस मुख्यालय से रोसड़ा, डीएसपी रेल जमालपुर शिवेंद्र कुमार अनुभवी को सिकरहना, रंजन कुमार को बीएमपी-14 से लखीसराय, सूर्यकांत चौबे को बगहा से नरकटियागंज, डीआइजी कार्यालय बेतिया से नरेश पासवान को सदर गोपालगंज का एसडीपीओ बनाया गया है।

 

इसके अलावा विनय राम को सीआइडी से डीएसपी रेल जमालपुर, श्याम सुंदर प्रसाद कश्यप को डीएसपी रक्षित पटना से इसी पद पर भोजपुर, यहां तैनात आशीष कुमार सिंह को पटना भेजा गया है। निर्मला कुमारी को डीएसपी महिला बटालियन सासाराम, गौतम कुमार को डीएसपी मुख्यालय बगहा, मो. निजामुल हक को डीएसपी प्रशासन बेतिया, जगदानंद डीएसपी यातायात पटना को डीएसपी रक्षित दरभंगा के पद पर भेजा गया है। आलोक कुमार सिंह को स्पेशल ब्रांच से पटना, अंजनी कुमार सिंह को बीएमपी-4 से गया और ओमप्रकाश अरुण को बीएमपी-12 से भागलपुर में डीएसपी मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।

इन एसडीपीओ को हटाया

एसडीपीओ वजीरगंज अभिजीत कुमार सिंह को हटाकर डीएसपी मद्य निषेध, सिकरहना से आलोक कुमार को बीएमपी-12, रोसड़ा के अरुण कुमार दुबे को बीएमपी 14, कहलगांव के मनोज कुमार सुधाशुं को बीएमपी-4 और बांका के एसडीपीओ साविंद्र कुमार दास को डीएसपी विशेष शाखा के पद भेजा गया है।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.