अगर आपने अपार्टमेंट या अपने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में CCTV कैमरा नहीं लगवाया है तो सावधान हो जाइए। 31 मार्च 2020 के बाद सख्ती बढ़ने वाली है। पटना प्रमंडल के आयुक्त ने सुरक्षा को लेकर ऐसी इमारतों में CCTV लगवाना अनिवार्य कर दिया है और इसकी जिम्मेदारी संबंधित थानों की पुलिस के साथ नगर निगम को दिया गया है। अब ऐसे संस्थानों और अपार्टमेंट के खिलाफ कार्रवाई होगी जहां CCTV कैमरा नहीं लगा होगा। कमिश्नर के आदेश के बाद पटना सहित प्रमंडल के सभी 6 जिलों में सख्ती के बीच अब तक इसमें से 15122 अपार्टमेंट, 1345 मॉल और 341 थानों में CCTV कैमरे लगाए जा चुके हैं। इनमें कुल 16808 CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

पटना के साथ 6 जिलों में 31 मार्च का अल्टीमेटम

पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने पटना सहित प्रमंडल के 6 जिलों में सख्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसमें पटना के अलावा नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर शामिल हैं। आयुक्त ने कहा है कि सुरक्षा को लेकर CCTV का इंस्टॉलेशन जल्द से जल्द किया जाए। CCTV के माध्यम से अपराध की घटनाओं की निगरानी, निरीक्षण और नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था पर जोर दिया जाए।

बैठक में अफसरों को दिया निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल और पुलिस महानिरीक्षक पटना ने मंगलवार को अपराध की घटनाओं को लेकर प्रमंडल के सभी DM, SSP, SP, SP CITY और ट्रैफिक SP के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए CCTV को लेकर सख्ती पर मंथन किया। आयुक्त ने कहा कि CCTV के माध्यम से अपराध की घटनाओं का त्वरित रूप में प्रामाणिक, पारदर्शी एवं प्रभावी अनुसंधान संभव हो पाता है तथा मामलों का तेज गति में सही समय पर खुलासा हो जाता है। ऐसे में अपार्टमेंट, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, बैंक, ज्वेलरी शॉप, पेट्रोल पंप और अस्पतालों में CCTV लगाना अनिवार्य है।

अब तक 6 जिलों में 16808 CCTV

आयुक्त ने इसे लेकर थानावार जांच कराने का निर्देश दिया है। आदेश यह भी दिया गया है कि हर माह CCTV कैमरे नहीं लगाने वालों को चिन्हित किया जाए। DSP से थानावार समीक्षा कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। इसके लिए नगर निगम को थानावार अपार्टमेंट की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त ने नगर आयुक्त को प्रत्येक थाना क्षेत्र में स्थिति अपार्टमेंट एवं कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। आयुक्त ने कहा कि CCTV अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों तथा आसपास की सुरक्षा के लिए काफी आवश्यक है। कई बार फ्लैट मालिकों द्वारा शिकायत की जाती है कि अपार्टमेंट में सुरक्षा के सही इंतजाम नहीं हैं । इसलिए अपार्टमेंट के प्रवेश द्वार, निकासी द्वार, सीढ़ी, लिफ्ट के पास, पार्किंग, प्रत्येक फ्लोर पर तथा गेट पर बाहर की ओर लोकेशन के साथ CCTV लगाना आवश्यक है।

Input: Dainik Bhaskar

gnsu-paramedical-courses-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD