32 वर्षों बाद आखिर में छह कर्मियाें के साथ मनियारी स्थित महंत दर्शन दास अस्पताल मेंं गुरुवार से इलाज शुरू हाे गया। जिला स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में शुरू महंत दर्शन दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एएसपी वेस्ट इमरान मसूद, कुढ़नी पीएचसी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, मैनेजर आशीष कुमार ने फीता काटकर अस्पताल काे जनता काे समर्पित किया। नवनियुक्त डाॅक्टर गौतम राकेश ने 25 रोगियों का इलाज किया व नि:शुल्क दवा दी गई। उन्हाेंने कहा कि फिलहाल 10 बजे से 2 बजे तक ओपीडी चलेगी। एएसपी ने कहा कि अस्पताल चालू होने से सड़क दुर्घटना में घायलों का भी समय पर उपचार हो सकेगा। पीएचसी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा जल्द एक और डाॅक्टर की तैनाती इस अस्पताल में की जाएगी और अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए अगला कदम उठाया जाएगा।
अस्पताल शुरू कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले शशिरंजन सिंह ने कहा लंबे समय से अस्पताल बंद था। जनता की मांग पर अाखिर मेें सरकार ने शुरू करवा ही दिया। प्राे. विजय शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस अस्पताल की शुरुआत के साथ पूर्ण जीर्णाेंद्धार करे, इससे जनता को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। जिसकी कभी महंत दर्शन दास जी ने कल्पना की थी। इस दाैरान मुखिया आरिफुर रहमान शब्बन, पूर्व मुखिया पति प्रमोद कुमार शर्मा, पूर्व मुखिया अजहरूल हक निराला, थाना प्रभारी अजय कुमार, उपमुखिया अफरोज, जिप प्रत्याशी आफताब आलम गुड्डू, सौरभ शर्मा, आदर्श ठाकुर, गोविंद मास्टर, अजित आर्यन, चंदन सहनी, सुनील सहनी, गौरव आनंद अदि थे।
Source : Dainik Bhaskar