23 मार्च काे हुई बारिश के बाद आसमान से बादल छंटने के साथ ही दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हा़े रही है और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। गुरुवार काे अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री वृद्धि के साथ 33 पर पहुंच गया, वहीं रात का तापमान 0.7 डिग्री कमी के साथ 17.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने तापमान लगातार बढ़ने के कारण अगले 3 दिनों में गर्मी के अाैर भी बढ़ने की संभावना जताई है। मार्च के महीने में जिला समेत उत्तर बिहार का मौसम तेजी से बदल रहा है। आसमान में बादल के छाने के साथ ही रह-रहकर हो रही बारिश के कारण तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव जारी है। मौैसम विभाग ने शुक्रवार काे दिन के तापमान में दाे से तीन डिग्री और वृद्धि की संभावना जतायी है।