जिले के मुशहरी प्रखंड के गोबरसही चाणक्य विहार में अमरनाथ गुप्ता के घर से हरिनाम दास के घर तक 0.450 किमी सड़क का निर्माण कराया जायेगा। इसकी लागत 34.940 करोड़ रहेगी। मझौली खेतल पंचायत के आनंद नगर रोड नंबर 2 में 0.410 किमी सड़क का निर्माण 26.520 लाख में होगा। वहीं गोबरसही डुमरी पथ में आरा मशीन से गैस एजेंसी तक 0.800 किमी सड़क का निर्माण 79.370 लाख से होगा।
मादापुर चौबे मधुबनी में 91.040 लाख से पांडे टोला से रजक मोहल्ला व माई स्थान तक 1.450 किमी सड़क का निर्माण होना है। जबकि यादव नगर गेट के सामने से भगवानपुर स्कूल होते हुए एमएलसी दिनेश सिंह के घर तक 0.370 किमी सड़क का निर्माण 21.829 लाख रुपए की लागत में होगा। मधुबनी चौसीमा में गाजी पांडेय के घर से साह टोला होते मुकुल श्रीवास्तव के घर तक 0.950 किमी सड़क का निर्माण 60.10 लाख रुपए में कराया जायेगा।
वहीं कुढ़नी में चढ़ुआ से लालगढ़वा तक 8.020 किमी सड़क निर्माण पर 4.43 करोड़ खर्च किए जायेंगे। जबकि 5.050 किमी माधोपुर सुस्ता से बंगरा बाजिद सड़क 3.24 करोड़ की लागत से बनेगी। रघुनाथपुर मधुबन से मनिकपुर वाया सिलौत विमल तक 3.620 किमी सड़क का निर्माण 1.99 करोड़ रुपए में होगा। मीनापुर में सिवाईपट्टी से लौतन तक 10.097 किमी सड़क का निर्माण 3.84 करोड़ की लागत से होगा। जबकि रामनगर से पैगंबरपुर सोनउल टोला तक 3.500 किमी सड़क निर्माण में 1.59 करोड़ रुपए खर्च होगा।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏