चांदनी चौक इलाके में जाम के कारण बने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने पहली बार काफी सख्ती से अभियान चलाया। गुरुवार काे चलाए गए इस अभियान में बुलडोजर से ढाई दर्जन दुकानों के अगले हिस्से को तोड़ दिया गया। हाईवे पर अवैध रूप से लगे 4 ट्रक व 2 ट्रैक्टर ट्रेलराें को टोचन कर चांदनी चौक से भिखनपुरा स्थित भेल काॅलाेनी लाया गया। जबकि, 15 ट्रक व 1 बस का रजिस्ट्रेशन एसडीओ की अनुशंसा पर डीटीओ ने ब्लॉक कर दिया।
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सड़क पर गैराज चला रहे संचालकाें से प्रचलित दर पर पिछले 5 वर्ष का रेंट वसूलने का फैसला लिया है। चिह्नित गैराज संचालकाें काे नाेटिस जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि चांदनी चौक इलाके में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में जिला प्रशासन व परिवहन विभाग की टीम के साथ पहली बार नगर निगम की टीम भी शामिल हुई।
इस संयुक्त अभियान की मॉनिटरिंग एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार व टाउन डीएसपी कर रहे थे। इसमें चांदनी चौक से बैरिया और सदातपुर तक हाईवे पर कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई। एनएचएआई की जमीन पर बनाई गई दुकान को प्रशासन ने तोड़वा दिया। इस पर विरोध भी हुआ। हालांकि, अभियान शुरू होते ही कई बस व ट्रक चालक अपनी-अपनी गाड़ी निकालकर हाईवे किनारे से तेजी से निकल गए। 4 ट्रक व 2 ट्रैक्टर ट्रेलर को प्रशासन ने जब्त कर लिया।
जिला परिवहन अधिकारी रजनीश लाल ने बताया कि मरम्मत के लिए एनएच पर लगे 15 ट्रक व एक बस जब्त कर लाने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए उनके रजिस्ट्रेशन को ब्लॉक कर दिया गया है। अगले आदेश तक इन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर टैक्स जमा नहीं होगा। हेवी पेनाल्टी होगी। उधर, चांदनी चौक से गोबरसही तक सर्विस लेन पर अवैध कब्जा है। वहां शुक्रवार को अभियान चलेगा। 8 माह पहले इस रोड में हादसा के बाद अभियान चलाया गया था।
अतिक्रमण तो हट गया, धूल की परत जमी रही
एनएच 28 पर जमी धूल की इस परत को भी शीघ्र हटाना होगा, नहीं तो फिसल-फिसल कर गिरेंगे बाइक सवार, हो सकता है हादसा। अतिक्रमण हटने पर यह जगह खाली हुई है।
ऑन स्पॉट भी जुर्माने की वसूली बस यूनियन को दी गई चेतावनी
परिवहन विभाग ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई बस और ट्रक चालकों से ऑन स्पॉट जुर्माना भी वसूला। साथ ही बस यूनियन को यह चेतावनी दी गई है कि भविष्य में उनके द्वारा जहां-तहां बस रोककर यात्री चढ़ाने-उतारने पर बस जब्त कर ली जाएगी। उधर, नगर निगम ने सर्विस लेन रखे दो ट्रैक्टर बालू समेत गैराजाें में रखे छोटे-छोटे पार्ट-पुर्जे भी जब्त कर लिया।
चांदनी चौक इलाके में जो प्रचलित बाजार रेट है उसी आधार पर गैराज संचालकाें व कबाड़ दुकान चलानेवालाें से रेंट वसूला जाएगा। एनएचएआई की जमीन पर उनका कारोबार चल रहा है। पिछले 5 साल का किराया लिया जाएगा। जितनी जगह वे कब्जाए हुए हैं, उसकी मापी कराई जाएगी। उन सबको नोटिस जारी किया जा रहा है।
-डाॅ. कुंदन कुमार, एसडीओ पूर्वी।
Source : Dainik Bhaskar