बिहार के गोपालगंज में फर्जी पुलिस बनकर गाड़ियों से वसूली करने वाले 4 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने एक चोरी की बोलेरो, 5 मोबाइल और लाठी डंडा जब्त किया है।
कुचायकोट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग बोलेरो गाड़ी पर पुलिस गाड़ी जैसा लाइट लगा कर एन० एच० 27 पर आने जाने वाले वाहनों से अवैध रूप से रंगदारी वसुली कर रहे है। जिसके बाद साक्षी राय के नेतृत्व में उक्त सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कारवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया।
`
पुलिस की टीम ने बेलवना एन0एच0 27 पर इन बदमाशों को दबपच लिया। गिरफ्तार हुए बदमाशों का नाम (1) मनु उपाध्याय पिता राघव उपाध्याय (2) रोहन कुमार पिता धर्मनाथ गुप्ता (3) अतुल कुमार पिता सिया बिहारी उपाध्याय (4)राजकुमार पिता वृक्षा प्रसाद सा० है। ये लोग जिस बोलोरो में सवार थे उसपर पुलिस की गाड़ी में लगने वाला पोलो नाईट लगा हुआ था। ये सभी लाठी डंडे से लैस थे।