मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली, न्यू जलपाईगुड़ी, हावड़ा और बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की संभावनाएं अब मजबूत होती दिख रही हैं। इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे के निर्देश पर सोनपुर मंडल ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुजफ्फरपुर स्टेशन प्रबंधक से रिपोर्ट मांगी गई है, जिसमें वाणिज्य और ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारी लगभग 15 दिनों तक स्टेशन पर अध्ययन करेंगे। इस रिपोर्ट को बाद में रेलवे मुख्यालय भेजा जाएगा।
रेलवे बोर्ड को पहले ही सोनपुर मंडल के माध्यम से वंदे भारत के संचालन का प्रस्ताव भेजा जा चुका है, जिसे लेकर अब बोर्ड ने आगे की प्रक्रिया को गति दी है। परिचालन से पहले रेलवे यह जानना चाहता है कि प्रस्तावित रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाना व्यावहारिक होगा या नहीं।
क्या होती है फिजिबिलिटी रिपोर्ट?
फिजिबिलिटी रिपोर्ट एक विस्तृत अध्ययन होता है, जिसमें किसी प्रस्तावित योजना की व्यावहारिकता को तकनीकी, आर्थिक, कानूनी और समय से जुड़ी दृष्टियों से परखा जाता है। इससे यह निर्धारित किया जाता है कि योजना सफल हो सकेगी या नहीं।
यात्रियों की राय भी होगी शामिल
रिपोर्ट तैयार करने के दौरान यह भी आंका जाएगा कि मुजफ्फरपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस की कितनी मांग है और किन क्षेत्रों के लिए अधिक आवश्यकता है। इससे यह भी तय किया जाएगा कि नई ट्रेनों का प्रभाव अन्य मौजूदा सेवाओं पर तो नहीं पड़ेगा। रिपोर्ट के दौरान यात्रियों की राय भी ली जाएगी—चाहे वह पीआरएस काउंटर पर हों या प्लेटफॉर्म पर। यह पूरी प्रक्रिया गोपनीय ढंग से की जाएगी।
इस रिपोर्ट के आधार पर रेलवे बोर्ड अंतिम निर्णय लेगा कि किन रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जा सकता है। यदि रिपोर्ट अनुकूल रही तो जल्द ही मुजफ्फरपुर को चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल सकती है।
Input : Hindustan