नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) ने बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुजफ्फरपुर सहित 14 जिलों में 42 नए पावर सब स्टेशन (PSS) बनाए जाएंगे, जिससे ट्रिपिंग और ब्रेकडाउन की समस्या को कम किया जा सके।
इस परियोजना पर 457 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। NBPDCL विभिन्न स्थानों की पहचान कर रहा है, जहां वर्तमान में बिजली का लोड अधिक है। नए पावर सब स्टेशन 33/11 केवीए क्षमता के होंगे, जिससे बिजली आपूर्ति सुचारु होगी।
मुजफ्फरपुर अंचल में मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में दो-दो, पूर्वी चंपारण में तीन, पश्चिम चंपारण में एक, समस्तीपुर में दो, दरभंगा में दो और मधुबनी में चार नए PSS बनाए जाएंगे। इसके अलावा, पूर्णिया, किशनगंज, सहरसा, छपरा और बेगूसराय में भी पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।
इस पहल से उपभोक्ताओं को निर्बाध और बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी, जिससे बिजली से जुड़ी समस्याओं में कमी आएगी।