कुवैत के मंगाफ में बुधवार को हुए अग्निकांड में जिंदा जले 49 लोगों में 45 भारतीय थे। इनके शवों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में बिहार के दो, झारखंड के एक, केरल के 24, तमिलनाडु के पांच और तीन यूपी के निवासी हैं।
बिहार के मृतकों में दरभंगा के कालू खान (25) शामिल है। वहीं, दूसरे की पहचान शिव शंकर सिंह के रूप में हुई है। श्रम संसाधन विभाग के अनुसार इनका पासपोर्ट नबंर एन1651171 व सिविल आईडी नंबर 281022007645 है। लेकिन, ये बिहार में कहां के हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। राज्य सरकार मृतक के परिवार को दो लाख रुपये की मदद देगी। उधर, कुवैत के उप प्रधानमंत्री ने कहा, शवों का डीएनए परीक्षण हो रहा है।
कुवैत अग्निकांड में दरभंगा सदर प्रखंड के नैनाघाट इराकी मोहल्ले के कालू खान (25) की मौत हो गई है। वह सात साल से कुवैत में रह रहा था। दूसरी ओर यूपी के गाजीपुर के प्रवीण की भी हादसे में जान गई। उसका ननिहाल समस्तीपुर था।