लोहाघाट के खूनाबोरा में एक व्यक्ति ने लॉकडाउन के दौरान घर पर ही एक किलो 300 ग्राम चरस बना डाली। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के साथ ही महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के पास चरस के अलावा देशी-विदेशी शराब की 24 पेटी भी बरामद हुई। थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया कि बताया कि पूछताछ में आरोपी जितेंद्र बोहरा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान चरस को घर पर तैयार किया।

आरोपी इस चरस को बेचने की फिराक में था, मगर इससे पहले ही मुखबिर ने पुलिस को सूचना दे दी। उप निरीक्षक देवेंद्र मेहता के नेतृत्व में मतलूब खान, मनोज बैरी, राकेश रौंकली, भुवन पांडेय व भुवन भारती शामिल थे।
आबकारी विभाग ने 139 बोतल शराब के साथ तीन को पकड़ा
चंपावत। आबकारी विभाग ने छापे मारकर तीन जगह से 139 बोतल देसी और विदेशी शराब पकड़ी है। तीन आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है।

चंपावत के आबकारी निरीक्षक गौरव जोशी ने बताया कि तीन जगह छापे मारे। इस दौरान खेतीखान में भगवान सिंह के मकान के पीछे की गली से छह पेटी विदेशी शराब बरामद हुई है। मौराड़ी रोड पर खीमानंद के पास से देसी शराब के 122 पव्वै मिले हैं। बौतड़ी घाट में पुष्कर सिंह के पास से 148 पव्वै देसी शराब बरामद की गई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Input : Amar Ujala

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD