MUZAFFARPUR : चुनाव आयोग ने इस बार 85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट करने की सुविधा दी है। इसका फायदा जिले के 46 हजार बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को भी मिल सकता है। ऐसे बुजुर्ग व दिव्यांग वोटर चाहें तो बैलेट पेपर के माध्यम से अपने घर से ही वोट डाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें बीएलओ के माध्यम से फार्म 12 बी भरकर देना होगा। फार्म 12 बी भरने वाले मतदाताओं के यहां मतदान कर्मी बैलेट पेपर आदि लेकर जाएंगे और घर से ही उनका मतदान कराएंगे।

जिले में बड़ी संख्या में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को यह सुविधा मिलेगी। हालांकि यह सुविधा अनिवार्य रूप से नहीं लेना है। जो बुजुर्ग व दिव्यांग बूथ पर जाकर वोट डालना चाहते हैं, वे बूथ पर जाकर भी अपना वोट डाल सकते हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में एनआरआई को भी वोट करने का अधिकार है। एनआरआई को इसके लिए फार्म छह ए भरकर बीएलओ को देना होगा और उसके बाद उन्हें वोट डालने का अधिकार दिया जाएगा। हालांकि उनके लिए यह फार्म पहले ही भर देना होगा, ताकि सूची में उनका नाम शामिल किया जा सके। उल्लेखनीय है कि बुजुर्ग वोटरों का चुनाव आयोग ने सत्यापन भी कराया है। जिले के उन सभी बुजुर्ग वोटरों की सूची बनायी गई, जो 80 वर्ष या उससे अधिक अवस्था के हैं। इसके बाद बीएलओ के माध्यम से उन वोटरों का सत्यापन भी कराया गया। कोविड काल में विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे बुजुर्ग जिनकी उम्र 80 वर्ष या उससे अधिक थी, उन्हें ही घर से वोट डालने की सुविधा दी गई थी, इस बार उनकी उम्र सीमा पांच साल बढ़ाकर 85 वर्ष कर दी गई है।

Source : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD