देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मई महीने की पहली तारीख को आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL,BPCL, IOC) ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 162.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्‍ते हुए हैं. अब नई कीमतें घटकर 581.50 रुपये पर आई गई है. वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 256 रुपये घटकर 1029.50 रुपये हो गया है.

फटाफट चेक करें नए दाम (LPG Price in india 01 May 2020)-

>> IOC की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक, अब दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 581 रुपये रह गई है जो 744 रुपये थी.

वहीं, कोलकाता में 584.50 रुपये, मुंबई में 579.00 रुपये और चेन्‍नई में 569.50 रुपये पर गई है जो क्रमश: 774.50 रुपये, 714.50 रुपये और 761.50 रुपये हुआ करती थी

19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर इतना हुआ सस्ता
>> 19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है जो पहली मई से लागू हो गए हैं. दिल्‍ली में 19 किग्रा का रसोई गैस सिलेंडर 256 रुपये सस्‍ता हुआ है. इससे पहले गैस सिलेंडर की कीमत 1285.50 रुपये थी जो पहली मई से घटकर 1029.50 रुपये पर आ गई है.

> इसी प्रकार, कोलकाता में इसकी कीमतें घटकर 1086.00 रुपये, मुंबई में 978.00 रुपये और चेन्‍नई में 1144.50 रुपये पर आ गई है.

लगातार 38वें दिन नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
आज लॉकडाउन के 38वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लॉकडाउन की वजह से देश में आवाजाही ठप है और पेट्रोल-डीजल की मांग घटी है. आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये और डीजल की कीमत 62.29 रुपये प्रति लीटर है

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD