गायघाट के शवदाहा तिरसठ गांव में शादी समारोह के दौरान मारपीट में हुई बबलू यादव की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सुनीता देवी ने एफआईआर दर्ज कराया है। मृतक व्यक्ति की पत्नी के बयान पर गायघाट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में पांच लोगों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। नामजद आरोपियों में अरुण यादव, रंजीत यादव, सुधीर यादव, सोनू यादव और शंभू यादव का नाम शामिल हैं। इन सभी आरोपियों में से रंजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

एफआईआर में सुनीता देवी ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके जेठ शत्रुधन यादव की बेटी की शादी बुधवार को थी। रात 11 बजे के करीब बारात आने के बाद दूल्हा को ब्रह्म स्थान पर पूजा कराने उसके पति बबलू सहित परिवार के अन्य सदस्य लेकर गए। वहां राजनंदन यादव की बेटी की बारात भी आई थी और कुछ लोग डीजे लगाकर सड़क पर नाच रहे थे। उसके पति बबलू यादव ने उन सभी को रास्ते से हटने के लिए कहा तो वे लोग गाली-गलौज करने लगे। जब इधर से विरोध किया तो अरुण यादव, रंजीत यादव, सुधीर यादव, सोनू यादव, शंभू यादव ने लाठी व पत्थर की बरसात कर दी। इसमें बबलू और पिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और वहीं सड़क पर गिर पड़े। जबकि बिंदेश्वर यादव, विक्रम कुमार, अभिषेक कुमार, रईस कुमार और महाराज कुमार घायल हो गए।

सभी घायलों को आनन फानन में सिंहवाड़ा पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया। वहां से उसके पति बबलू व पिंटू को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। रात में ही इलाज के दौरान बबलू की मौत हो गई। वहीं घायल पिंटू का इलाज चल रहा है।

बता दें कि इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। जिसे देखते हुए पुलिस ने अपनी देखरेख में बबलू यादव का दाह संस्कार कराया। पुलिस की टीम लगातार गांव में गश्त लगा रही है। थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने कहा कि एक आरोपी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य आरोपित अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

बबलू यादव की हत्या पर शुक्रवार को जदयू नेता प्रभात किरण उसके घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना को घोर निंदनीय बताते हुए कहा कि रात के अंधेरे में कुछ असामाजिक तत्वों ने हत्या की है। इसके अलावा थाना प्रभारी से बात कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

nps-builders

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...