उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को मंगलवार (28 नवंबर) को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया. डॉक्टरों की देख-रेख के बाद सभी मजदूर अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए. शुक्रवार को बिहार के पांच मजदूर सुबह 8 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. मजदूरों के स्वागत के लिए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम एयरपोर्ट पर मौजूद थे. मंत्री ने फूलों की माला पहनाकर श्रमिकों का स्वागत किया.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: Among the 41 workers, 5 who hail from Bihar, arrive at Patna Airport, received by Bihar Labour Minister Surendra Ram pic.twitter.com/5h0yiRPvBp
— ANI (@ANI) December 1, 2023
सिल्कयारा टनल से निकाले गए राज्य के पांच श्रमिकों में सारण के सोनू कुमार साह, भोजपुर के सबाह अहमद, बांका के विरेंद्र किशु, मुजफ्फरपुर के दीपक कुमार और रोहतास के सुनील कुमार शामिल हैं. इन सभी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सुरंग से सुरक्षित निकले मजदूरों को बिहार सरकार ने अपने खर्चे पर उन्हें घर लाई है.